पाकिस्तान एयरलाइन की उड़ानें हुई रद्द, पैसे की कमी का सामना कर रहा देश

Sandesh Wahak Digital Desk: आर्थिक तंगहाली के बीच पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का काम ठप होने की कगार पर है, वहीं पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को लीज पर लिए गए 13 में से 5 विमानों की उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। इसके साथ ही 4 और विमानों के साथ भी ऐसा होने की संभावनाएं हैं।

वहीं PIA को ठीक तरीके से चला पाने के लिए 23 बिलियन पाकिस्तानी रुपए यानी 636 करोड़ रुपए की तुरंत जरूरत है। जानकारी के अनुसार कई खाड़ी देशों में भी ईंधन का भुगतान न किए जाने की वजह से PIA के विमानों को उड़ने से रोक दिया गया है, वहीं PIA पर 20 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है, जो उसकी कुल संपत्ति से 5 गुना ज्यादा है।

PIA के डायरेक्टर ने कहा है कि अगर इमरजेंसी फंड सही समय पर नहीं दिया गया तो 15 सितंबर तक एयरलाइन की सारी उड़ानें रद्द करनी पड़ेंगी। दूसरी ओर पिछले सप्ताह PIA ने बताया था कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक विमानों के कल-पुर्ज़ों की सप्लाई पर रोक लगा सकती है। जिसका कारण यह था कि PIA इन कंपनियों को पिछले बकाए का भुगतान भी नहीं किया है। पाकिस्तान टुडे के अनुसार ईंधन के लिए भुगतान न कर पाने की वजह से ही PIA की उड़ानें सऊदी और दुबई के हवाई अड्डों पर रोक दी गई थी।

Also Read: अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत पर लोगों में आक्रोश, जांच के दिए गए आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.