Pakistan : मरियम नवाज पहली महिला सीएम बनीं, इमरान समर्थकों ने शपथ ग्रहण का बॉयकॉट किया

Pakistan News : मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं, जहां पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के मुताबिक सोमवार को उन्होंने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता नवाज शरीफ और अंकल शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में CM पद की शपथ ली। वहीं इस दौरान उनके पास अपनी मां कुल्सुम मरियम की तस्वीर रखी हुई थी।

इसके पहले सोमवार को पंजाब असेंबली का सेशन 2 घंटे देरी से शुरू हुआ। PTI समर्थक विधायक, जो अब सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (SIC) पार्टी का हिस्सा हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सदस्यों को सदन में आने की इजाजत नहीं मिल रही है। वहीं इसके बाद SIC के 103 विधायक ने वॉकआउट कर दिया, इसके बाद भी सदन स्पीकर ने सेशन जारी रखने का आदेश दिया। इसके बाद पंजाब असेंबली में वोटिंग में हुई, जिसमें मरियम नवाज को जीत हासिल हुई।

वहीं मरियम को 220 विधायकों का साथ मिला, सदन को बॉयकॉट कर चुके SIC उम्मीदवार राणा आफताब को एक भी वोट नहीं मिला। वहीं शपथ समारोह के बाद करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान मरियम ने कहा कि मैं चाहती थी कि विपक्ष भी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होते।

इसके बाद वो अगर मेरे भाषण के दौरान प्रदर्शन भी कर रहे होते तो मुझे खुशी मिलती। मेरे ऑफिस और दिल के दरवाजे हमेशा विपक्षी दल के लिए खुले रहेंगे।

Also Read : Brazil : सड़कों पर उतरे 7 लाख लोग, तख्तापलट की कोशिश के आरोप का हो रहा विरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.