Pakistan : आतंकी हमले से फिर दहला देश, 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों की मौत

Pakistan News : पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां एक के बाद एक हमलों से पाकिस्तान थर्रा रहा है। वहीं पहले जिन आतंकियों पाकिस्तान पालता-पोषता रहा है, अब वही आतंकी और आतंकवाद उसके लिए नासूर बन गए हैं। बता दें आए दिन पाकिस्तान में कोई न कोई आतंकी हमला या बम विस्फोट हो रहा है, जिसमें तमाम लोगों की जान जा रही है।

ताजा आतंकी हमले में 4 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है, जिससे एक बार फिर पाकिस्तान में दहशत फैल गई है। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार को एक टोल प्लाजा पर हुए आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोग मारे गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी, उसने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में लाची टोल प्लाजा पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में लाची टोल प्लाजा पर हमला कर दिया, इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

वहीं हमला करने के बाद आतंकवादी फरार हो गए है, इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया।

Also Read : Ecuador : लाइव टीवी शो में घुसे नकाबपोश, एंकर पर तानी बंदूक, देश में अफरा तफरी का माहौल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.