Lok Sabha Election: पल्लवी पटेल की पार्टी को लगा बड़ा झटका, चुनाव चिन्ह को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल (कमेरावादी) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने अपना दल (कमेरावादी) की पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में ‘लिफाफा’ आवंटित करने की मांग वाली खारिज कर दिया है. पीठ ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.

Lok Sabha Election

यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बीआर सिंह की पीठ ने अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की ओर से दायर याचिका पर पारित किया है. याचिकाकर्ता ने मांग की कि अदालत निर्वाचन आयोग को याचिकाकर्ता को ‘लिफाफा’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने का आदेश दे.

आयोग ने नहीं किया विचार

याचिका में कहा गया था कि याची की पार्टी निर्वाचन आयोग में पंजीकृत है. हालांकि, यह एक गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है. 22 दिसंबर 2023 को याची की पार्टी की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित करने संबंधी प्रार्थना पत्र आयोग को दिया गया था, जिस पर आयोग ने विचार नहीं किया.

Lok Sabha Election

अदालत को बताया गया कि चुनाव चिन्ह का आवंटन न होने के कारण पार्टी आम चुनावों में अपने प्रत्याशी नहीं उतार पा रही है. निर्वाचन आयोग ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से भेजा गया… आवेदन अधूरा होने के कारण खारिज कर दिया गया है. उसने यह भी दलील दी कि अनुच्छेद 329 (बी) के तहत चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद, उच्च न्यायालय के लिए रिट क्षेत्राधिकार के तहत हस्तक्षेप करने की गुंजाइश बहुत सीमित होती है.

सपा की ‘PDA’ से अलग होकर बनाया ‘PDM’

गौतरतलब है कि राज्यसभा चुनाव तक अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था. लेकिन चुनाव के बाद दोनों दलों के रास्ते अलग हो गए. अब पल्लवी पटेल की पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

Lok Sabha Election

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी ने AIMIM और दो अन्य दलों के साथ मिलकर ‘PDM’ गठबंधन बनाया है. इसी गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बना रही है. जिसमें ‘PDM’ का मतलब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम है.

Also Read: UP Board Result 2024: BJP MLA का बड़ा ऐलान, कहा- ‘टॉप करने वाले को बनाया जाएगा विधायक’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.