UP Board Result 2024: BJP MLA का बड़ा ऐलान, कहा- ‘टॉप करने वाले को बनाया जाएगा विधायक’

UP Board Result 2024: आज यानी 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस बाबत माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. लेकिन इस बीच बीजेपी के विधायक ने टॉप करने वाले छात्र और छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसकी चर्चाएं खूब ज़ोर-शोर से शुरू हो गई हैं.

दरअसल, रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर यह जानकारी साझा करते हुए, बीते सालों की तरह बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लिखा, ‘यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा.’

UP Board Result 2024

बीजेपी विधायक ने आगे लिखा, ‘पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा. रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

दोपहर 2 बजे आएगा रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर दो बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है. इसकी जानकारी बोर्ड ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी दी है.

UP Board Result 2024

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई थी. रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड ने प्रदेश और जिला स्तर के टॉपर्स की लिस्ट तैयार कर ली है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

बता दें कि नकल के खिलाफ सख्ती के कारण हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी.

Also Read: UP Loksabha Election 2024 : बीजेपी ने चुनाव अभियान को किया तेज, सहयोगी दलों के साथ बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.