चौथी तिमाही में 3 गुना बढ़ गया Paytm का घाटा, 5 महीने में 46% टूट चुका है शेयर

Paytm Q4 Results : फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 रुपये हो गई।

पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था। पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का शेयर बुधवार दोपहर मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बीएसई पर पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 0.78 फीसदी या 2.75 रुपये की गिरावट के साथ 349 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में अधिकतम 356.90 रुपये तक और न्यूनतम 344.65 अंक तक गया।

पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) का 52 वीक हाई 998.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 310 रुपये है। बुधवार दोपहर बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 22,211.41 करोड़ रुपये पर दिखाई दिया। इस शेयर का पीई -19.92 पर और पीबी 1.79 है। वहीं, आरओई -8.97 है। पेटीएम का शेयर इस साल अब तक 46 फीसदी टूट चुका है।

 

Also Read : MDH, Everest के मसालों में एथिलीन आक्साइड है या नहीं ? FSSAI ने रिपोर्ट में किया खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.