PBKS Vs RR Match: धर्मशाला में पहली बार आमने सामने होंगी यह टीमें

Sandesh Wahak Digital Desk :  इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का 66 वां मुकाबला खेला जाएगा, धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।

वहीं दोनों टीमें पहली बार धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होंगी, बात करें पंजाब के प्रदर्शन की तो पंजाब ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और सात मैचों में हार मिली, वहीं टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। इसके साथ ही राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा और नाथन एलिस हो सकते हैं।

वहीं इसके अलावा शिखर धवन, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं राजस्थान को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है, जहाँ टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं।

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और एडम जाम्पा हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन टीम के लिए शानदार परफॉर्म कर रहें हैं।

Also Read: IPL Playoffs: एक हार से बाहर हो जायेंगी ये टीमें, जानिए आईपीएल की स्थिति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.