Lucknow University में शुरू पीजी दाखिले की आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ कुलपति आलोक राय करेंगे। आवेदन फार्म ऑन लाइन भरे जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2023-24 की केंद्रीकृत प्रवेश व्यवस्था के अंतर्गत स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर व्यवसायिक, पीएड एवं एमपीएड कोर्स की 5000 सीटों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जून है। अभ्यर्थी लखनऊ विवि की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ से प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं हासिल कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय से सम्बंधित एक अन्य खबर👇👇👇

लूटा चुनाव के लिए प्रो. राजीव मनोहर बने चुनाव अधिकारी

Lucknow University शिक्षक संघ (लूटा) कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्त हो गई है। प्रो. राजीव मनोहर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोमवार को टीचर्स स्टाफ क्लब में आयोजित की आम सभा की बैठक में प्रो. राजीव के नाम पर मुहर लगाई गई। हालांकि चुनाव की तारीखों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होंगे चुनाव

हालांकि यह माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे। चुनाव अधिकारी चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही बनाएंगे। इसके बाद ही तारीख का ऐलान किया जाएगा। आम सभा ने यह भी फैसला लिया कि नई कार्यकारिणी गठित होने तक वर्तमान कार्यकारिणी काम करती रहेगी।

सूत्रों के अनुसार चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को प्रशासनिक पद से इस्तीफा देने पर भी चर्चा हुई। इसका मुद्दा एक शिक्षक ने उठाया था, जो खुद भी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। चर्चा के बाद तय हुआ कि नैतिकता के आधार पर संभावित प्रत्याशियों को प्रशासनिक पदों से त्याग पत्र दे देना चाहिए।

Also Read: Basic School होंगे अपग्रेड, सम्बंधित विभाग ने बनाई कार्ययोजना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.