रायपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- राज्य के विकास में आड़े आ रहा ‘पंजा’

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के विकास में उसका ‘पंजा’ आड़े आ रहा है और वह लोगों से ना सिर्फ उनका हक छीन रहा है बल्कि राज्य को ‘लूट कर बर्बाद’ करने को आतुर भी है।

मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इसके बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को उपहार मिल रहा है क्योंकि इन परियोजनाओं से यहां रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे तथा यहां के किसानों, खनिज सम्पदा से जुड़े उद्यमियों और अन्य लोगों को लाभ होगा।

यहां साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया व जिनकी आधारशिला रखी गई, उनसे रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा होंगे और राज्य के लोगों का जीवन आसान होगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ वह राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है। भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है…अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत ही अहम हैं, लेकिन इसके विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा।’’

कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। याद कीजिए गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणा पत्र जारी किया था और दावा किया था 10 दिन के भीतर ये कर देंगे वो कर देंगे… तब कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी बातें कही थी। लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है’।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Also Read : राहुल गांधी की सजा बरकरार, संसद सदस्यता भी नहीं होगी बहाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.