उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग : पीसीएस मेंस के लिए ओटीआर अनिवार्य

अभ्यर्थियों को हर बार अपने शैक्षिक अभिलेख वेबसाइट पर अपलोड करने से मिलेगी मुक्ति

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य कर दिया है। पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जो अभ्यर्थी ओटीआर की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक आयोग ने 1 अप्रैल 2023 से सभी अभ्यर्थियों के लिए ओटीआर की व्यवस्था अनिवार्य कर दी है। पीसीएस-2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2023 से शुरू हुई थी। तब ओटीआर अनिवार्य नहीं था। ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बिना ओटीआर के पीसीएस-2023 के लिए आवेदन किया था। अब मुख्य परीक्षा में बिना ओटीआर के आवेदन स्वीकार्य न करने का निर्णय लिया गया है।

पीसीएस के 173 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ ने बताया कि पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा के आवेदन से पहले सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर कराना होगा। आयोग ने पीसीएस के 173 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। बाद में पदों की संख्या बढ़कर 254 हो गई।

पीसीएस-2023 के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 3,45,022 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। फिलहाल अब उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 के मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। आयोग ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अभ्यर्थियों को मिलेंगे ये लाभ

वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर की नई व्यवस्था से अभ्यर्थी को लोक सेवा आयोग को अपने शैक्षिक अभिलेखों विस्तृत विवरण सिर्फ एक बार ही देना होगा। अभी तक अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अभ्यर्थी को हर बार अपने पूरे शैक्षिक अभिलेख वेबसाइट पर आवेदन करते समय अपलोड करने होते थे।

इससे अभ्यर्थी का समय , श्रम व धन अधिक खर्च होता था। कई बार सर्वर डाउन होने की समस्या भी आ जाती थी। अब लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत खत्म कर दी है।

1 अप्रैल 2023 के बाद किसी भी भर्ती विज्ञापन में वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद अभ्यर्थी को बार-बार लोक सेवा आयोग की भर्तियों में अपने शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं करने होंगे। आवेदन में डिटेल भरने के बाद सिर्फ ओटीआर नंबर ही डालना होगा।

Also Read : बिहार में सरकारी टीचर्स के 1.70 लाख पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.