PM Modi Sambhal Visit: प्रधानमंत्री कल पहुंचेंगे संभल, श्री कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल

PM Modi Sambhal Visit: 19 फरवरी (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के संभल जिले के दौरे पर हैं। जहां श्री कल्कि धाम का शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से होने जा रहा है।

मिली जानकारी से अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां करीब एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा पीएमओ की टीम ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चीजों को परखनी शुरू कर दी है।

बता दें कि श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री को समारोह का न्योता दिया था। पीएम ने निमंत्रण स्वीकारते हुए समारोह में शामिल होने के प्रति आश्वस्त किया था।

इससे पहले प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम का जायजा लिया था। इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम स्थल, गर्भगृह, मंच और हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए की जा रही सभी तैयारियों को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए।

संतों को न हो किसी प्रकार की असुविधा

समीक्षा बैठक में अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेज गति से पूरी की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाके को समतल करा लिया गया है। साथ ही मिट्टी से गड्ढे भरवा लिए गए हैं। इसके अलावा छह हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियो से गर्भगृह और वीवीआईपी सहित अन्य आगंतुकों के प्रवेश की जानकारी ली। सीएम योगी ने आगंतुकों खासकर संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

सड़कों की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कराएं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐंचोड़ा कंबोह तक आने वाले सभी मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए। मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाया जाए। साथ ही शौचालय और पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए। हेलीपैड को भी समय पर पूरा करा लिया जाए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहे और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

Also Read: Rahul Gandhi On BJP Government: राहुल गांधी का कड़ा प्रहार, ‘डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.