Rahul Gandhi on BJP Government: राहुल गांधी का कड़ा प्रहार, ‘डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार’

Rahul Gandhi Attack on BJP Government: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के ज़रिए लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं. वहीँ, इस यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुँचने पर राहुल गांधी ने डबल इंजन सरकार को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब बेरोजगारों पर “दोहरी मार” है. उन्होंने दावा किया कि आज बेरोजगारी की बीमारी से उत्तर प्रदेश का हर तीसरा युवा ग्रसित है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी धारक लाइन लगा कर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर ‘डबल मार’ है.

राहुल ने कहा कि पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ, तो नतीजे का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर भर्ती के लिये अदालत का चक्कर. उन्होंने कहा कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों-साल इंतजार कर लाखों छात्र ‘ओवरएज’ हो चुके हैं. राहुल ने कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र अवसाद का शिकार होकर टूट रहा है.

राहुल गाँधी ने दावा किया कि इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो मिलती हैं उसे पुलिस की लाठियां.’

Also Read: Bharat Jodo Nyay Yatra: सपा-बसपा को एक साथ चुनावी संदेश दे गए राहुल गांधी, पल्लवी पटेल भी साथ आईं नज़र

राहुल ने कहा कि एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है. और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.