PM मोदी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- खुद को माई-बाप समझने वालों को….

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी गर्माया हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी प्रचार-प्रसार करने पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के वाराणसी में दिए बयान पर कहा कि चार जून को खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।

PM मोदी ने कहा ‘मैने सुना है कि वहां कोई घूम घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेडरेस्ट होगा’। मैं तो परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि देश का कोई नागरिक बेडरेस्ट न हो। जंगलराज के वारिस से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। यूपी में इनके जोड़ीदार हैं, वो कह रहे हैं कि आखिरी समय है। दरअसल, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कहा था, बहुत अच्छी बात है। (प्रधानमंत्री) एक महीना नहीं, दो महीना-तीन महीना वहीं रहें। अच्छी बात है। वो जगह रहने वाली है। आखिरी समय पर वहीं रहा जाता है बनारस में।

हार सामने देख इंडिया गठबंधन की बौखलाहट बढ़ रही

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैने तय किया है कि गरीब के घर का चूल्हा कभी बुझने नहीं दूंगा। जब कोई बच्चा भूखा सोता है। तो उसका दर्द मुझे पता है। मोदी हर मां की भावना को समझता हूं। मोदी तो गरीब की सेवा के लिए पैदा हुआ है। मोदी गरीब के लिए ही तो काम करेगा।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा, ये कैसे लोग हैं, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था। मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया लेकिन इन लोगों ने निमंत्रण ठुकरा दिया। ये ऐसे लोग हैं कि जिस इंसान पर चोरी का आरोप है। उनके घर जाकर बढ़िया खाना खाने का समय है। लेकिन राम मंदिर जाने का समय नहीं है। मोदी ने दशकों के मुद्दे खत्म किए हैं। मोदी गरीबों के साथ विश्वासघात नहीं करता।

नीतीश और सुशील जी ने बिहार को जंगलराज से निकाला

जिनके जंगलराज में सिर्फ बम बारूद और कट्टों का व्यापार फला फुला। नीतीश जी ने बिहार को उन स्थिति से बाहर निकाला। नीतीश जी और सुशील जी का नाम जंगलराज को समाप्त करने में गिना जाएगा। NDA सरकार के प्रयास से पलायन रुक रहा है। लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है। जंगलराज वालों ने आरक्षण औऱ संविधान पर झूठ बोला है। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक, सबने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। कांग्रेस ने हर किसी को धोखा दिया। एससी , एसटी और ओबीसी का आरक्षण आपसे छीनकर वोट जिहाद वालों को देना चाहते हैं।

Also Read: Varanasi: नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM मोदी, 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.