UP Politics : पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने भाजपा की ली सदस्यता, मायावती के करीबी माने जाते थे

UP Politics : यूपी के पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है। जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई है, इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। बता दें मायावती सरकार में ताकतवर अफसर रहे प्रेम प्रकाश सपा सरकार में साइड लाइन रहे।

इसके बाद जब यूपी में योगी सरकार आई तो फिर से प्रेम प्रकाश को अहम पदों पर तैनाती मिली। वहीं अलग-अलग जिलों में आईजी रेंज से लेकर एडीजी जोन तक रहे। बता दें बीजेपी में दलित अफसरों के ज्वाइन होने का सिलसिला जारी है, इसके पहले IPS से रिटायर्ड होने के बाद ब्रजलाल, असीम अरुण, विजय कुमार के बाद चौथे दलित IPS अफसर प्रेम प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन की है।

दूसरी ओर भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश का जो कर्ज मुझ पर है, उसे उतारने का मौका मिला है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो देश के लिए पूरी तरह समर्पित है। 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को स्थापित करने के मिशन में जुटी है। अब मैं भी उसका हिस्सा हूं। मैंने हमेशा बहुजन समाज के लिए लड़ाई लड़ी।

Also Read : Varanasi: नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे PM मोदी, 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.