23 जून को वाशिंगटन के दौरे पर रहेंगे PM Modi, भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 23 जून को वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। एक प्रतिष्ठित नेता ने यह जानकारी दी।

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 23 जून को वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करेंगे। एक प्रतिष्ठित नेता ने यह जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता डॉ. भारत बरई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 जून की शाम को देशभर के प्रवासी नेताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।

बरई ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) प्रतिष्ठित ‘रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर’ में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर इस स्थल का नाम रखा गया है। इसमें 900 लोगों तक के बैठने की क्षमता है। यहां कई बड़े आयोजन हो चुके हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान होने वाले एकमात्र सामुदायिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए 25 प्रतिष्ठित लोगों की एक राष्ट्रीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। बरई ने बताया कि इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘यूएस इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन’ द्वारा की जाएगी। सह आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।

पहले शिकागो में होना था ये कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि पहले शिकागो में एक विशाल स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी, जिसमें 40,000 भारतीय-अमेरिकी शिरकत कर पाएं। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं हो पाया। बरई ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आखिरकार 23 जून शाम को समुदाय को संबोधित करने के लिए सहमति दी।

सांसद रिच ने PM Modi के कही बड़ी बात

सांसद रिच मैककोर्मिक ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि वह ((PM Modi)) दोनों देशों के बीच रणनीतिक रूप से दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए अमेरिका आ रहे हैं।

Also Read: अमेरिका में फिर लहरे खालिस्तानी झंडे, बढ़ायी गयी सुरक्षा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.