पीएम मोदी का ऐलान, BJP अगर 2024 का चुनाव जीती तो भारत होगा दुनिया की टॉप इकोनॉमी

Economy Growth of India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए एक बड़ा लक्ष्य तय किया है. मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भारत की इकोनॉमी को दुनिया में ‘टॉप पोजिशन’ मिलेगी. उन्होंने अपने दो कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ के बाारे में भी बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में उनके सत्ता संभालने के बाद से देश का आर्थिक विकास बेहद तेजी से हुआ है. उस समय भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज ये 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है.

पीएम मोदी ने कहा हम अब ब्रिटेन की इकोनॉमी को पीछे छोड़ चुके हैं, जिनका कभी भारत पर 200 साल राज था. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” मेरे तीसरे कार्यकाल में में देश की इकोनॉमी को दुनिया में टॉप पोजिशन पर ले जाउंगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक में दुनिया की तारीफा पा रहा है. उसका ध्यान खींच रहा है. 10वीं अर्थव्यवस्था से हम 9वीं, 8वीं, 7वीं, और 6वीं बड़ी अर्थव्यवस्था जब बने, तब हमारी ओर किसी ने उतना ध्यान नहीं दिया.

लेकिन जब भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा और पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था (5th largest Economy) बन गया, तब सारी दुनिया की निगाहें उसकी ओर खिंची चली आईं.

भारत की अर्थव्यवस्था के 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का अनुमान है. भारत से आगे सिर्फ अमेरिका और जापान ही हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2023 और 2024 में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.