पीएम मोदी का जान से मारने की धमकी, हाथ में तलवार लेकर शख्स ने कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कर्नाटक के यादगिरी जिले रंगापेट निवासी मोहम्मद रसूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। जिसमें उसने पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी। इस वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी शख्स की तलाश कर रही हैं।

यह है पूरा मामला

मोहम्मद रसूल कद्दारे नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह हाथों में तलवार लिए पीएम मोदी को धमकी दे रहा है। उसने केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं की शिकायत पर रसूल के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने हैदराबाद समेत विभिन्न स्थानों पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद रसूल कद्दारे के तौर पर की गई है। वह यादगिरी के रंगमपेट, सुरपुर का रहने वाला है। रसूल हैदराबाद में एक मजदूर के रूप में काम करता था और वहीं बस गया। पुलिस ने रसूल के खिलाफ केस दर्ज कर के उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सीएम योगी का बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बीते शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और सीएम योगी बम से उड़ाने की धमकी दी। मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Also Read: CM Yogi News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.