2024 Lok Sabha Elections: चुनावी एजेंडे को धार देने इस दिन यूपी पहुंच रहे जेपी नड्डा

2024 Lok Sabha Elections: देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखें भाले ही अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। भारतीय जनता पार्टी ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को साधने में जुटी हुई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य पर फतेह करने की रणनीति पर काम कर रही है।

साल के 365 दिन चुनावी मोड में रहने वाली बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। यूपी पर विशेष फोकस करते हुए बीजेपी का तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आगामी सात मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा पहुंच रहे हैं।

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। अनुसूचित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी इस अधिवेशन में मौजूद रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.