G20 Summit की सफलता से खुश हुए पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के साथ करेंगे डिनर

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय जी20 समिट की शानदार सफलता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी खुशी जताई है. इसको लेकर अब पीएम मोदी दिल्ली पुलिस के उन कर्मचारियों के साथ डिनर करेंगे, जिनकी ड्यूटी जी20 समिट में लगी थी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले के उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने जी20 समिट की ड्यूटी के दौरान बेहतरीन काम किया है.

सूत्रों की मानें तो आगामी 16 सितंबर को यह डिनर होगा. इसमें दिल्ली पुलिस के 450 कर्मचारियों को पीएम मोदी के साथ बैठकर खाना खाने का मौका मिलेगा. बताया गया है कि रात्रिभोज का आयोजन आईटीपीओ में किया जाएगा.

दरअसल, जी20 समिट के आयोजन के लिए दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. किसी भी दिशा से दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की चेकिंग लगातार हुई थी. सड़क, जल और हवाई मार्ग से सुरक्षा सुनिश्चित करने में दिल्ली पुलिस ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई. आयोजन के समय दिल्ली पुलिस की जो तस्वीर सामने आई थीं उसमें देखा जा सकता था कि यमुना नदी में वोट पर भी पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे. जबकि दिल्ली के आसमान में उड़ने वाली हर छोटी बड़ी चीज पर पुलिस की पैनी नजर थी.

 

Also Read: G20 Summit के बाद भी जारी रहेगा सौंदर्यीकरण, फव्वारों और मूर्तियों का रखरखाव करेगी एजेंसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.