PM-Surya Ghar-Muft Bijli Yojana : 1 करोड़ परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन, जल्द मिलेगी फ्री बिजली, जानिए इससे जुड़ा प्रोसेस

PM-Surya Ghar-Muft Bijli Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक महीने पहले पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी, जहां इसमें सिर्फ एक महीने में ही देशभर से करीब एक करोड़ परिवारों ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने इसके बाबत लिखते हुए कहा कि देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जहां असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु अैर उत्तर प्रदेश से पांच लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –

यह है इस योजना में खास | PM-Surya Ghar-Muft Bijli Yojana Details

बता दें इस योजना के अंतर्गत परिवार के लिए 2 KW तक के सोलर प्लांट की कॉस्ट का 60% पैसा सब्सिडी के रूप आपके खाते में आएगा, वहीं अगर कोई 3 KW का प्लांट लगाना चाहता है तो अतिरिक्त एक 1Kw के प्लांट पर 40% सब्सिडी प्राप्त होगी। इसके साथ ही 3 KW का कनेक्शन लेने में करीब 1.45 लाख रुपए की लागत आएगी, जिसमें से 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। वहीं बचे हुए 67,000 रुपए के लिए सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था सरकार ने की है, इसके साथ ही बैंक रेपो रेट से केवल 0.5% ज्यादा ही ब्याज वसूल सकेंगे।

ऐसे करिये इस योजना में रजिस्ट्रेशन | PM-Surya Ghar-Muft Bijli Yojana Registration

  • इसमें आवेदन के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद ‘अप्‍लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर जाएं।
  • वहीं रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य और अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी का चयन करें।
  • अब अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें, वहीं अब पोर्टल में बताये गए निर्देशों का पालन करें।
  • अब आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें, जहां रूफटॉप सोलर के लिए अपना आवेदन करें।
  • अब आप डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें, जहां एक बार जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्‍टर्ड वेंडर्स से प्‍लांट लगवाए।
  • वहीं इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
  • अब कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा कर दें।
  • ठीक 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।

Also Read : New EV Policy : सरकार ने दी मंजूरी, टेस्ला की भारत में एंट्री हुई आसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.