पंकज उधास के निधन पर पीएम ने किया ट्वीट, बोले- उनकी गजलें सीधे आत्मा से…

Pankaj Udhas Passed Away : भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार 26 जनवरी को 72 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार पंकज उधास को 10 दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत के कारण दिन पहले मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, यहीं पर सोमवार को 11 बजे उनका निधन हो गया।

बता दें इस दुख की घड़ी पर तमाम फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों की ओर से शोक संदेश जारी किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंकज उधास के निधन पर भावुक संदेश पोस्ट किया है।

पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर अपने X हैंडल से संदेश साझा किया है। जहां उन्होंने लिखा- हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी।

वहीं पीएम ने कहा कि पंकज उधास की गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं और उनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में पंकज उधास के साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।

बता दें पंकज उधास को फिल्म ‘नाम’ में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत ‘चिठ्ठी आई है’ काफी लोकप्रिय हुआ था। वहीं उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी सदाबहार आवाज दी। इसके साथ ही उन्होंने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किये और एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Also Read : Sandeshkhali Case : दूसरी बार बंगाल सरकार को मिली फटकार, HC बोला – शाहजहां को गिरफ्तार करो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.