Sandeshkhali Case : दूसरी बार बंगाल सरकार को मिली फटकार, HC बोला – शाहजहां को गिरफ्तार करो

Sandeshkhali Case : कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज बंगाल सरकार को फटकार लगायी है, जहां हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार से कहा कि संदेशखाली केस में TMC लीडर शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए। बता दें हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका लगाई थी कि कई लोग संदेशखाली जा रहे हैं, जहां कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो कुछ को मालाएं पहनाई जा रही हैं।

वकील ने अपील की कि हाईकोर्ट संदेशखाली की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी गठित करे। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम ऐसा करेंगे, लेकिन हम चाहते हैं कि राज्य सरकार, पुलिस, CBI और ED कोर्ट में मौजूद रहे। इसके साथ ही अब तक फरार चल रहा जिला परिषद अध्यक्ष शेख शाहजहां भी।

हमने पढ़ा कि उसने एंटीसिपेटरी बेल के लिए एप्लिकेशन दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने पुलिस को फटकारते हुए कहा- 4 साल पुराना मामला है। FIR को चार्जशीट में तब्दील होने में 4 साल लग गए? वहीं कोर्ट की फटकार के कुछ घंटे बाद TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि शाहजहां शेख को 7 दिन के अंदर अरेस्ट कर लिया जाएगा।

संदेशखाली में TMC नेता शेख और उसके 2 साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर महिलाओं के साथ गैंगरेप का आरोप है। पुलिस ने अब तक शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि शाहजहां अब तक फरार है।

Also Read : ‘सत्ता में आए तो पुरानी भर्ती प्रक्रिया करेंगे बहाल’ मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.