घरों तक पहुंचेगा Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद, हो रही यह बड़ी तैयारी

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वैश्विक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, जहाँ चंपत राय की अध्यक्षता में काशी के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद विद्यालय में विहिप-संघ परिवार की बैठक हुई। वहीं इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा जाएगा।

इसके साथ ही सभी मजहब, विचार धारा और पंथ प्रमुखों को भी आमंत्रण भेजा जाएगा, वहीं सभी क्षेत्रों के विशिष्टजनों और संत महात्माओं को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसमें शिक्षा-चिकित्सा, व्यवसाय और सामाजिक-धार्मिक क्षेत्र के भी सम्मानित लोगों को प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण जाएगा, इसके साथ ही शहीदों के परिजनों और नागरिक सम्मान से सम्मानित विशिष्टजनों को भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से आमंत्रण जाएगा।

दूसरी ओर आज की बैठक में ये भी तय किया गया है कि रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के बाद दस करोड़ परिवारों तक रामलला का प्रसाद भी पहुंचाया जाएगा, यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले भक्तों की संख्या कहीं प्रशासन के लिए चुनौती न बन जाए। इसके साथ ही हर गांव और हर सनातनी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सके, यह वो दस करोड़ परिवार हैं जिन्होंने निधि समर्पण अभियान के जरिये श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपना अंशदान दिया है।

Also Read: यूपी में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, इकाना स्टेडियम के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, केरल ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.