यूपी में अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, इकाना स्टेडियम के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, केरल ब्लास्ट से जुड़ा है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk : रविवार सुबह केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक तीन धमाकों में कई लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में इकाना स्टेडियम के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यूपी ATS और जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतने के साथ संदिग्धों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इजाइल-फलस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

यूपी के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध के मद्देनजर पहले भी अलर्ट किया गया था। इसके बाद केरल की हालिया घटना को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रदेश में PFI, CFI, वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में NIA ने लखनऊ, भदोही समेत 9 जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे।

Also Read : आलमबाग गुरुद्वारा पहुंचे राजनाथ सिंह, बोले- सिख समुदाय के योगदान को भुला नहीं सकता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.