अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से लेकर निकली प्रयागराज पुलिस, कोर्ट में होगी पेशी

Umesh Pal Murder Case : बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ को लेकर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लेकर निकल चुकी है और शाम तक प्रयागराज पहुंचेगी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं, माफिया अतीक अहमद को भी साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस कल ही निकल चुकी थी और अब यूपी के झांसी जिले में प्रवेश कर चुकी है. शाम तक उसे भी पुलिस लेकर प्रयागराज पहुंचेगी और फिर उसकी पेशी भी कोर्ट में की जाएगी.

इस मामले में अतीक सहित उसकी बीवी, भाई, बेटे, बहन, बहनोई सहित पूरे कुनबे पर मामला दर्ज है. हत्याकांड मामले में उसकी बीवी, बेटा सहित कई गुर्गे फरार चल रहे हैं.

तो वहीं गुर्गों की मदद करने के आरोप में वांटेड इसकी बहन आयशा नूरी और नूरी की बेटियों की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. उधर, नूरी ने एक अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अपील की है. वहीं गुर्गों को संरक्षण देने के आरोप में अतीक के बहनोई को पहले ही मेरठ से गिरफ्तार किया जा चुका है.

24 फरवरी को हुई थी हत्या 

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में उसके घर के पास ही दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अतीक के बेटे और उसके गुर्गों के शामिल होने की बात सामने आई थी.

इसके बाद यूपी पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अतीक और उसका भाई अशरफ भी था. दोनों ने जेल में रहते हुए पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी और प्लानिंग के साथ गुर्गों को सेट किया था.

इस मामले में जानकारी ये भी सामने आई है कि अतीक अपने बेटे को माफिया बनाना चाहता था, इसीलिए उसने पूरे हत्याकांड की कमान अपने बेटे को ही दी थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.