LSG vs PBKS : बल्लेबाजी में सुधार करने उतरेगा पंजाब, शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा लखनऊ

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पिछले दो मैच गंवाने वाली पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस विभाग में सुधार करने की कोशिश करेगा।

पंजाब ने पहले दोनों में जीतकर इस सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के कारण उसे पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान शिखर धवन के अलावा उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे पा रहा है।

पिछले मैच में ही उसने 56 गेंद खाली छोड़ी

पंजाब के कम स्कोर का मुख्य कारण बीच के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाना है। इसके अलावा टीम काफी गेंदों को खाली छोड़ रही है। पिछले मैच में ही उसने 56 गेंद खाली छोड़ी थी। जिसमें टीम को सुधार करने की जरूरत है।

धवन ने पहले तीन मैचों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन की पारियां खेली थी लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद वह नाकाम रहे। मैथ्यू शॉर्ट और जितेश शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं।

बल्लेबाजों ने जहां पंजाब की टीम को निराश किया है। वही अर्शदीप सिंह की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अच्छा खेल दिखाया है। वह अर्शदीप और इंग्लैंड के सैम कुरेन थे जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर का बचाव करते हुए मैच को आखिरी गेंद तक ले गए थे। स्पिनरों में हरप्रीत बरार और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

जहां तक लखनऊ का सवाल है तो वह इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

19 गेंदों पर 62 रन की पारी की मदद से टीम ने बड़ा लक्ष्य हासिल

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन उसके अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जहां क्रुणाल पंड्या ने ऑलराउंड खेल दिखाया वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में निकोलस पूरन की 19 गेंदों पर 62 रन की पारी की मदद से टीम ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया था।

लखनऊ की बल्लेबाजी संतुलित नजर आती है जिसमें सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अलावा मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस, पूरन और आयुष बडोनी भी उपयोगी योगदान दे रहे हैं। दीपक हुड्डा हालांकि अभी तक असफल रहे हैं। गेंदबाजों में मार्क वुड और आवेश खान ने तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा बखूबी संभाला है जबकि स्पिनरों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और पंड्या ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।

टीम इस प्रकार हैंं:

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Also Read :- IPL 2023: गुजरात की जीत में चमके Shubhman Gill, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीता GT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.