IPL 2023: गुजरात की जीत में चमके Shubhman Gill, रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से जीता GT

आईपील (IPL) 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की तीसरी जीत है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आईपील (IPL) 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की तीसरी जीत है और इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 36 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। उनके अलावा मध्यक्रम के चार बल्लेबाजों ने 20 से 25 के बीच का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 67 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप, रबाडा, सैम करन और हरप्रीत ने एक-एक विकेट लिए।

सस्ते में आउट हुए सलामी बल्लेबाज

इससे पूर्व पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती झटकों और गत IPL चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की शानदार गेंदबाजी से गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में आठ विकेट 153 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (08) और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह धमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गये।

CSK को बड़ा झटका, अगले 2 हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा ये तेज गेंदबाज

अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोडक़र गंवाये 4 विकेट

मैथ्यू शॉर्ट 36 रन (24 गेंद, छह चौके, एक छक्का) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने 18 रन देकर दो विकेट झटके। मोहम्मद शमी (44 रन 1 विकेट) ने पहले ही ओवर में सफलता दिलायी। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भीएक एक विकेट मिला। पंजाब किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोडक़र चार विकेट गंवाये जिसमें से दो खिलाड़ी 20वें ओवर में रन आउट हुए। इस स्कोर में उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरूख खान ने 22-22 रन का योगदान दिया। पारी की दूसरी गेंद पर पंजाब किंग्स ने पहला विकेट गंवा दिया। प्रभसिमरन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में आसान सा कैच देकर आउट हुए।

लिटिल ने धवन की उम्मीदों पर फेरा पानी

शॉर्ट ने क्रीज पर आते ही लगातार दो चौके जड़ दिये। धवन ने दूसरे ओवर में दो चौके जडक़र अपने इरादे दिखाये और फिर अगले ही ओवर में शॉर्ट ने शमी पर कवर्स और मिडऑफ में लगातार चौके लगाये। लेकिन धवन की बड़ी पारी खेलने की उम्मीद लिटिल ने तोड़ दी। इस गेंदबाज की गुडलेंथ गेंद को मिडऑन पर खेलने के प्रयास में वह जोसफ को कैच दे बैठे, गुजरात ने बड़ा विकेट हासिल किया।

Also Read: माफिया Atiq और अशरफ से ATS करेगी पूछताछ, प्रयागराज पहुंची टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.