पीवी सिंधू कोरिया ओपन के पहले दौर में हारी, राजावत ने दर्ज की जीत

Sandesh Wahak Digital Desk: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह यहां बुधवार को कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में चीनी ताइपे की पेई यू-पो के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

इस हफ्ते विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसकने वाली सिंधू दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी पेई यू-पो के खिलाफ महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में 18-21 21-10 13-21 से हार गईं। वहीं यह मुकाबला 58 मिनट चला। इसके साथ ही भारत के प्रियांशु राजावत हालांकि दूसरे दौर में पहुंच गए उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चोइ जि हून को पुरूष एकल वर्ग में सीधे गेम में हराया।

दुनिया के 32 वें नंबर के खिलाड़ी ओरलियंस मास्टर्स विजेता राजावत ने चोइ को 42 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नराओका से होगा।

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो आकर्षी कश्यप, तस्नीम मीर, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा जिससे शीर्ष खिलाड़ियों और उनके बीच के स्तर में भारी अंतर का पता चलता है।

आकर्षी को चीन की दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी झेंग यी मान के खिलाफ 12-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि तस्नीम को कोरिया की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा युन के खिलाफ 11-21 18-21 से हार झेलनी पड़ी।

Also Read: Emerging Asia Cup: आज भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कड़े संघर्ष के आसार

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.