रहाणे की Team India में हुई वापसी, बुमराह अभी भी OUT, ये है संभावित XI

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो गई है। इंडियन टीम में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है। माना जा रहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से रहाणे की टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है वो घायल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 7 जून से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Team India कुछ इस प्रकार है

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल
  3. चेतेश्वर पुजारा
  4. विराट कोहली
  5. अजिंक्य रहाणे
  6. केएल राहुल
  7. केएस भारत (विकेटकीपर)
  8. आर अश्विन
  9. रविंद्र जडेजा
  10. अक्षर पटेल
  11. शार्दुल ठाकुर
  12. मोहम्मद शमी
  13. मोहम्मद सिराज
  14. उमेश यादव
  15. जयदेव उनादकट

IPL में धमाके की वजह से मिला ईनाम

रहाणे ने आईपीएल 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 52.25 के औसत और 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। रहाणे ने दो पचासा ठोके हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022-23 में रहाणे के बल्ले से कुल 634 रन निकले थे। रहाणे ने मुंबई की ओर से 57.63 के औसत से ये रन बनाए थे और इस दौरान दो शतक और एक पचासा ठोका था।

नीलामी में सिर्फ CSK ने लगाई थी बोली

आईपीएल की पिछली नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स इकलौती ऐसी टीम थी जिसने अजिंक्य रहाणे पर बोली लगाई। धोनी की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। रहाणे ने चेन्नई के भरोसे को सही साबित किया। चेन्नई सुपरकिंग्स में चुने जाने के बाद रहाणे ने कहा, टर्निंग प्वाइंट यह है कि मुझे खेलने का मौका मिल रहा है। जब चेन्नई ने मुझे चुना तो मैं बहुत खुश था। उन्होंने मुझे खेलने और अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर दिया।

Also Read: UP Board: लाखों अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म, रिजल्ट डेट आई सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.