UP Board: लाखों अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म, रिजल्ट डेट आई सामने

यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2023 की चर्चा शुरू हो गई है।

Sandesh Wahak Digital Desk। यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2023 की चर्चा शुरू हो गई है। सभी छात्र परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस रिजल्ट के आने का समय पहले ही आ चुका है। परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक किया गया था। जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं इतने दिनों के अंदर खत्म हो गई थीं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोषित करने तक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को प्रयागराज से घोषित होने जा रहा है।  उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद (UPMSP) ने जानकारी दी है कि कल 01 बजकर 30 मिनट पर हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा। स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी।

खबर अपडेट जारी है…

Also Read: NTPC में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई; सैलरी के साथ मिलेंगे कई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.