Rahul Dravid On Ishan Kishan-Shreyas Iyer: ‘मैं नहीं तय करता सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट’, दोनों को खिलाड़ियों को दी खास टिप्स

Rahul Dravid On Ishan Kishan-Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने पिछले दिनों सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका दिया था. दरअसल, इन दोनों क्रिकेटरों को बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

ऐसे में अब ख़बरें हैं कि लेकिन क्या अब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है? इस सवाल का जवाब दिया है टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने. साथ ही राहुल द्रविड़ ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को क्या सलाह दी?

‘मैं नहीं तय करता सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट’

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सलाह दी कि भले ही बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली हो, लेकिन क्रिकेट खेलते रहे. इसके अलावा अपने फिटनेस का खास ख्याल रखे. दरअसल, धर्मशाला टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट तय नहीं करता, ना ही इसके बारे में बात करता. यहां तक कि मुझे नहीं पता कि इसके लिए नियम-कायदे क्या हैं? मुझे उम्मीद है कि दोनों क्रिकेट खेलेंगे और फिट रहेंगे. साथ ही बीसीसीआई सिलेक्टर को सिलेक्शन के लिए मजबूर करेंगे.

कभी किसी की दावेदारी खत्म नहीं होती…

राहुल द्रविड़ ने कहा कि कभी किसी की दावेदारी खत्म नहीं होती, बिना कॉन्ट्रैक्ट के भी कई क्रिकेटर खेले हैं. बताते चलें कि साउथ अफ्रीकी दौरे पर ईशान किशन ने मानसिक थकान की बात कही थी. इसके बाद वह भारत लौट आए थे. लेकिन रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले. जिसके बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज पर एक्शन लिया. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया.

Also Read: Ashwin Breaks Muralitharan’s Record: मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अश्विन ने जमाया कब्ज़ा

अब देखना होगा कि क्या बीबीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों पर कोई नरमी बरतती है या नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.