विदेश में राहुल गाँधी ने फिर दिया बयान, बोले- गोडसे की विचारधारा पर चल रही BJP

Sandesh Wahak Digital Desk: राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं, वहीं सोमवार को उन्होंने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। जहाँ राहुल गांधी ने कहा कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों ने बेहद अहम किरदार निभाया है, वहीं उन्होंने दुनिया में खुले विचार रखे हैं।

आगे बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस सहित सभी प्रमुख नेता एनआरआई थे, उन्होंने दुनिया में खुले विचार व्यक्त किए हैं। वहीं आधुनिक भारत के निर्माता महात्मा गांधी एक एनआरआई थे, इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन की नींव दक्षिण अफ्रीका में रखी गई थी।

वहीं भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश फिलहाल दो विचारधाराओं के कारण संघर्ष कर रहा है, पहला कांग्रेस समर्थित दूसरी भाजपा और आरएसएस समर्थित लेकिन कांग्रेस के सिद्धांत और हमारी विचारधारा महात्मा गांधी के विचारधारा से मेल खाती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के विचार महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे से मेल खाते हैं।

Also Read: बालासोर हादसे के तीसरे दिन दोनों ट्रैक सुचारु रूप से बहाल, शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.