Rahul Gandhi on Agniveer: राहुल गांधी बोले- ‘अपमान की योजना’, बीजेपी ने किया पलटवार

Rahul Gandhi on Agniveer : अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है। राहुल गांधी ने इस योजना को लेकर कहा कि ये अपमान की योजना है। तो वहीं राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें फेक न्यूज न फैलाने की नसीहत दी।

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को भारत के वीरों की अपमान की योजना बताया है। इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियार और गैर जिम्मेदाराना बताया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को फेक न्यूज न फैलाने की नसीहत दी है।

आपको बता दें कि सियाचिन में अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की शहादत के बाद यह सियासी बखेड़ा शुरू हुआ। महाराष्ट्र के अक्षय लक्ष्मण की शनिवार तड़के सियाचिन में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सियाचिन में अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया- सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं।

जान गंवाने वाले सैनिक के रूप में परिलाभ पाने के हकदार

बीजेपी नेता ने कहा कि अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सेवा के दौरान अपने प्राण गंवाए हैं। इसलिए वह ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक के रूप में परिलाभ पाने के हकदार हैं।

उन्होंने आगे लिखा लक्ष्मण के परिजनों को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अग्निवरी द्वारा योगदान की गई। सेवा निधि, सरकार द्वारा समान योगदान के साथ उस पर ब्याज की रकम भी मिलेगी। मालवीय ने आगे लिखा कि अग्निवीर गवाते की मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक उनके परिजनों को उसके शेष सेवाकाल के लिए उसका वेतन मिलेगा। जो 13 लाख रुपये से अधिक होगा। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी खबरें न फैलाएं, आप प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं, कोशिश करें और वैसा ही व्यवहार करें।

Also Read : Gautami Tadimalla: तमिल एक्ट्रेस ने 25 साल बाद छोड़ा BJP का दामन, बताई इस्तीफे की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.