राहुल गांधी ने चलाई 200 किलो कोयले से लदी साइकिल, बोले- आदिवासियों की सरकार BJP को नहीं स्वीकार

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलाकात की। बता दें रांची में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपकी सरकार को क्यों हटाया गया क्योंकि, यहां आदिवासियों की सरकार थी, जो बीजेपी को स्वीकार नहीं।

हमलोग एक साथ खड़े हुए तो सरकार बच गई। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके लोकतंत्र पर अटैक किया जा रहा है और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। हमारा गठबंधन लोकतंत्र की आवाज को कभी दबने नहीं देगा, वहीं मोदी जी कहा करते है वो पिछड़े वर्ग से है। जब उनसे कहा गया कि जाति जनगणना करवा दीजिए तो उन्होंने कहा कि देश में दो ही जाति है एक अमीर है, एक गरीब है।

राहुल ने कहा कि हम सत्ता में आए तो देशभर में जाति जनगणना कराएंगे,आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की सीमा हटाई जाएगी। नोट बंदी..जीएसटी के बाद देश में भयंकर बेरोजगारी फैल गई है, जहां छोटे व्यापारियों को देश में खत्म कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने नोट बंदी के नाम पर छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है, आज देश का युवा रोजगार हासिल नहीं कर सकता है। जब तक दिल्ली की सरकार नहीं बदलेगी, तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।

Also Read : लोकसभा में बोले पीएम मोदी, NDA पहुंचेगा 400 पार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.