‘राहुल गांधी को 19 बार लॉन्च किया गया’ केंद्रीय मंत्री बोले- ये एक और विफल प्रयास

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी को सलाह दी कि वह ऐसी चीजें न करें, जो उनकी क्षमताओं से बाहर हों। रीजीजू ने दावा किया कि कांग्रेस राहुल के राजनीति करियर को फिर से लॉन्च करने के हर प्रयास में विफल साबित हुई है।

एक साक्षात्कार में रीजीजू ने कहा कि यदि वह राहुल गांधी की तरह नाकामियों का सामना करते तो अपनी पार्टी और सहयोगियों का बहुमूल्य समय ऐसी चीजों में बर्बाद नहीं करते, जो हो ही नहीं सकतीं। अरुणाचल प्रदेश से तीन बार लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाले रीजीजू ने दावा किया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ राहुल को लॉन्च करने का एक और प्रयास है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इसमें भी बुरी तरह से विफल साबित हुए हैं।

रीजीजू ने पूछा, ‘दुनिया के किसी भी हिस्से में आपको लॉन्च होने का दूसरा मौका नहीं मिलता। मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल) 19 बार लॉन्च किया जा चुका है। आप एक व्यक्ति को कितनी बार लॉन्च करेंगे?’

केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने आरोप लगाया कि राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद नफरत करते हैं और हर मौके पर उनके खिलाफ जहर उगलते हैं। अयोध्या में राम मंदिर पर कांग्रेस नेता की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर हिंदू संस्कृति के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया।

‘राहुल हिंदू धर्म और हिंदुत्व से नफरत करते : रीजीजु

राम मंदिर मुद्दे के राजनीतिकरण के कांग्रेस नेता के दावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘राहुल हिंदू धर्म और हिंदुत्व से नफरत है। उन्होंने और उनकी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि राम सिर्फ एक कल्पना हैं। उनकी विचारधारा पहले से ही दुनिया जानती है। इसलिए वह जो भी बयान देते हैं, वह हिंदू संस्कृति के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है।’ रीजीजू ने आरोप लगाया कि राहुल विदेशों में भारत की छवि को कमजोर कर रहे हैं और देश की संस्कृति और संवैधानिक प्राधिकारों की आलोचना करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वह (राहुल) प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय संस्कृति पर जहर उगलते हैं। जब भी वह अमेरिका या इंग्लैंड या कहीं भी भारत विरोधी समूहों द्वारा प्रायोजित यात्रा करते हैं तो वह भारत की संस्कृति, संवैधानिक संस्थाओं और प्राधिकारों पर जुबानी हमला करते हैं’।

उन्होंने कहा, ‘राहुल भारत की छवि को तार-तार करना चाहते हैं। उनके मन में मोदीजी के लिए कितनी नफरत है, यह साफ दिख रहा है। वह हर दिन नफरत भरे भाषण देते हैं। मैंने कभी किसी आदमी को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए इतनी नफरत अपने मन में रखते नहीं देखा। राहुल के मन में मोदीजी के लिए इतनी नफरत है, जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता’।

Also Read: PM Modi Kashmir Visit: धारा 370 हटने के बाद पहली बार पीएम मोदी का श्रीनगर दौरा,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.