‘ये मेरी हत्या करना चाहते हैं, मुझे धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं…’ निशिकांत दुबे के आरोपों पर दानिश अली का बड़ा दावा

Sandesh Wahak Digital Desk: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था. फिलहाल ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी जांच करवाने की मांग की है. इसको लेकर अब दानिश अली ने बड़ा दावा किया है.

दानिश अली ने कहा

रविवार को दानिश अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं (लोकसभा) अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि यह विशेषाधिकार हनन का एक और मामला है. मैं मांग करता हूं कि निशिकांत दुबे ने जो लिखा है उसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर निशिकांत दुबे जो कह रहे हैं वह सच है तो उसका वीडियो भी होना चाहिए. क्या ये सच है कि बीजेपी के सभी सांसद वहां बैठकर हंस रहे थे? इसका मतलब ये है कि वे पीएम के समर्थन में नहीं आये. उन्होंने अंदर तो मेरी वरबल लिंचिंग की. अब वे बाहर मेरी हत्या करना चाहते हैं. लोगों को उकसाना चाहते हैं. मेरे फोन पर भी धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं.’

निशिकांत दुबे के आरोप

निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि दानिश अली लगातार रमेश बिधूड़ी को उकसाने का प्रयास कर रहे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी की, जिसे सुनकर कोई भी देशभक्त जनप्रतिनिधि अपनी शांति खोकर और उनके जाल में फंसकर अप्रिय बोल सकता था और उस दिन ऐसा ही हुआ.

 

Also Read: ‘तो दानिश अली के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए…’ रवि किशन ने इस मामले पर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.