INDvsAUS: इन दिग्गजों को पीछे छोड़ शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रन मशीन बने हुए हैं. हर मैच में शुभमन कई बड़े रिकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार उन्होंने सचिन तेंदुलकर, हाशिम अमला, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वनडे में गिल का यह छठा शतक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार शतक लगाया है.

इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, पाकिस्तान के बाबर आजम, फखर जमान और भारत के विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि शुभमन गिल का इस साल यह पांचवां शतक है. वह एक कैलेंडर ईयर में पांच या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और शिखर धवन यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने चार तो रोहित ने तीन बार यह कारनामा किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर सिर्फ दो बार ही ऐसा कर सके.

 

Also Read: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय वीजा का इंतजार, ICC के सामने उठा मुद्दा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.