Ravi Shastri ने बीसीसीआई को दिया ऐसा सुझाव… खुल जायेगी ‘भरत’ की किस्मत!

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल में विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत टीम प्रबंधन की ‘स्पष्ट पसंद’ होंगे।

Sandesh Wahak Digital Desk: रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल में विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत टीम प्रबंधन की ‘स्पष्ट पसंद’ होंगे। भारत की पहली पसंद के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार दुर्घटना से उबर रहे हैं और उनके विकल्प लोकेश राहुल की भी दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई है।

दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन इस बात को लेकर दुविधा में है कि ओवल में सात जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल के लिए भरत और इशान किशन में से किसे चुना जाए।

शास्त्री (Shastri)ने कहा कि भरत ने इस साल की शुरुआत में बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान विकेटकीपिंग की थी इसलिए उन्हें उम्मीद है कि प्रबंधन इस 29 वर्षीय को इशान पर तरजीह देगा। शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, आपको देखना होगा कि कौन बेहतर विकेटकीपर है। क्या यह भरत है या इशान किशन? अब तथ्य यह है कि भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था जहां उन्होंने सभी टेस्ट मैच खेले थे, मुझे लगता है कि वह एकादश में चुने जाने के लिए स्पष्ट पसंद होंगे।

रवि शास्त्री ने कहा भरत ने विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वह स्पिन की अनुकूल पिचों पर सिर्फ 101 रन ही बना पाए। दूसरी ओर किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला और आईपीएल के दौरान राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें डब्ल्यूटीसी की भारतीय टीम में शामिल किया गया।

Also Read: बॉलीवुड के मेल एक्टर्स के बर्ताव पर Priyanka ने कसा तंज, कह दी बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.