लखनऊ की लोकसभा सीट से टिकट कटने की खबरों पर रविदास मेहरोत्रा ने लगाया विराम, कहा- अखिलेश…

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में पहले चरण के चुनाव से पहले दल-बदल का दौर भी जोरों पर है। हालांकि समाजवादी पार्टी में उम्मीदवारों के आधिकारिक तौर पर ऐलान होने के बाद टिकट बदले जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी अभी तक आठ से ज्यादा लोकसभा सीटों पर टिकट बदल चुकी है।

इसी कड़ी में लखनऊ लोकसभा सीट से सपा नेता रविदास मेहरोत्रा के टिकट कटने की खबर सामने आई। जिसमें समाजवादी पार्टी द्वारा किसी दूसरे चेहरे को टिकट देने की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि इन सब खबरों पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने विराम लगाते हुए इसे अफवाह करार दिया है।

चुनावी अटकलों पर लगाया विराम

रविवाद मेहरोत्रा ने टिकट कटने की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट नहीं कहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लगातार बात हो रही है। पार्टी के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन से मेरे नाम का ऐलान हुआ है, उस दिन से लगातार मैं अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ लगा भी हूं।

आपको बता दें कि लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं।

रविदास मेहरोत्रा की जगह आर के ठुकराल

लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले ही रविवाद मेहरोत्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लेकिन रविवार को खबरें थी कि रविदास मेहरोत्रा बदले जा सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने डॉ. आरके ठुकराल को नया प्रत्याशी बना सकती है। सपा ने अब तक दर्जन भर से ज्यादा प्रत्याशी बदले हैं। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से भी जल्द नए प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है।

Also Read: Lok Sabha Election: PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, जल्द होगा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.