RBI News : कल से शुरू होगा केंद्रीय बैंक का महंगाई पर मंथन, विशेषज्ञों ने लगाई रेपो रेट पर ये उम्मीद

RBI News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वित्तीय वर्ष 2023-24 की अगली तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक बुधवार यानी 6 दिसंबर को मुबंई में आयोजित होने जारी है। बैठक 8 दिसंबर तक चलेगी और उसी दिन सुबह RBI गवर्नर शाक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। इस तीसरी एमपीसी बैठक में RBI रेपो रेट को एक बार फिर अपरिवर्तित छोड़ने की बाजार विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं।

मौजूदा समय केंद्रीय बैंक का रेपो दर 6.5% पर है। इससे पहले पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि में उछाल और मुख्य मुद्रास्फीति की सहज प्रवृत्ति के कारण एमपीसी द्वारा लगातार चौथी बार ब्याज दर को स्थिर रखा था और पांचवीं बार इसके यथावत रखने की उम्मीद लगाई जा रही है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल से शुरू हो रही MPC की बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शाक्तिकांत दास करेंगे। इसके अलावा इसमें आरबीआई के कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर देबब्रत पात्रा और बाहरी सदस्य में शशांक भिड़े, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा शामिल होंगे। बता दें कि आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं, जिसकें बाहरी और आरबीआई अधिकारी शामिल होते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.