यूपी में जल्द खुलेगा भर्तियों का पिटारा, UPSSSC ने शुरू कीं तैयारियां

जून और जुलाई माह में रोजगार के कई मौके आने जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) एक तरफ जहां पहले से चल रही कई भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।

Sandesh Wahak Digital Desk: जून और जुलाई माह में रोजगार के कई मौके आने जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) एक तरफ जहां पहले से चल रही कई भर्तियों की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कमर कस ली है। वहीं पीईटी 2022 के आधार पर भी विभिन्न विभागों में लगभग 11 हजार पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए विभागों से विस्तृत प्रस्ताव मिल गया है। जल्द ही आवेदन शुरू किए जाएंगे। आयोग की ओर से पीईटी 2022 के आधार पर बड़ी भर्ती प्रक्रिया कनिष्ठ सहायक के पद पर की जाएगी।

हाल ही में विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए संशोधित सिलेबस व परीक्षा प्रक्रिया जारी की गई है।

कनिष्ठ सहायक और कृषि प्राविधिक जल्द करेंगे विज्ञापन

इसी क्रम में जून में आयोग की ओर से पीईटी 2022 के आधार पर विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायक के लगभग 5000 पद के लिए और विज्ञापन जारी करेगा। इसके बाद पीईटी 2022 के आधार पर ही कृषि प्राविधिक के 3466 पदों का भी विज्ञापन जारी किया जाएगा। जुलाई में गन्ना पर्यवेक्षक और मुख्य सेविका की भर्ती परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग से जानकारी आ गई है। मुख्य सेविका की अर्हता स्पष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

आबकारी व परिवहन विभाग ने भी शुरू की तैयारी

आयोग (UPSSSC) के एक बड़े अफसर के मुताबिक कई विभागों के सर्वेयर, मान चित्रकार की सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया जून-जुलाई में शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जून-जुलाई में ही स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट, डेंटल हाइजिनिस्ट, नेत्र परीक्षण अधिकारी के लगभग 1000 पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी बीच आबकारी व परिवहन विभाग के लिए प्रवर्तन सिपाही के 800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद भी भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रस्तावित है।

आयोग की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हाल में शुरू की गई। वहीं एक्स-रे टेक्निशियन के 382 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू होंगे।

Also Read: BHU UG प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.