Reva : 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम, रेस्क्यू जारी, टीम ने पैरेलल 60 फीट गड्‌ढा खोदा

Reva News : रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे 6 साल के आदिवासी बच्चे को बाहर निकालने का काम करीब 17 घंटे से चल रहा है, जहां रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार बोरवेल के पैरलल 60 फीट खुदाई की जा चुकी है। बता दें बच्चा शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था।

बच्चे की नानी निर्मला का कहना है कि हमें भगवान पर भरोसा है। बच्चा जल्दी बाहर आ जाएगा। रेस्क्यू टीम बोरवेल के पैरेलल 8 जेसीबी मशीन से खुदाई कर रही है। फिलहाल बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर मिट्टी आने से वह और गहराई में चला गया।

वहीं मामला रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है। बच्चे का मयंक (6) पिता विजय आदिवासी है। वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। बच्चे की मां शीला आदिवासी अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर रातभर घटनास्थल पर बैठी रही।

बच्चे के दादा हिन्चलाल आदिवासी को भी उसके सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद है। वह कहते हैं- भगवान पर भरोसा है। दूसरी ओर मौके पर कलेक्टर-एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी डटे रहे। त्यौंथर के विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही आसपास के लोगों की भीड़ भी यहां जमा है। बोरवेल के गड्ढे में कैमरा डालकर बच्चे पर नजर रखी जा रही है। उसे ऑक्सीजन देने की कोशिश की जा रही है।

Also Read : कांगड़ा में बड़ा हादसा, 52 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.