RJD Manifesto : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा, पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र हुआ जारी

RJD Manifesto : लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने परिवर्तन पत्र नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जहां तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमलोग 24 जनवचन लेकर आए हैं। अगर केंद्र में इ़ंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

स्पेशल पैकेज अलग से दिया जाएगा, वहीं महंगाई को कम करते हुए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आने वाले 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी।

70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है। बीजेपी के लोगों ने इस बारे में बात नहीं की उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वह करते हैं। आरजेडी का घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि रक्षाबंधन से गरीब बहनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहयता देंगे।

हम गरीब घर की बहनों को हर साल 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इस घोषणा पत्र में जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली हर महीने देने का वादा किया है। तेजस्वी ने कहा कि किसानों को 10 फसलों का समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिलाएंगे, स्वामिनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करेंगे।

Also Read : Reva : 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम, रेस्क्यू जारी, टीम ने पैरेलल 60 फीट गड्‌ढा खोदा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.