Rishabh Pant नजर आ रहे फिट, बैसाखी छोड़ विकेटकीपिंग का करने लगे अभ्यास

Sandesh Wahak Digital Desk:  ऋषभ पंत पिछले साल के आखिर में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, वहीं उनकी कार बुरी तरह से जल गई थी, जिसमें वह चोटिल हो गए थे। वहीं इस हादसे ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया, पिछले 7 महीनों से वो मैदान पर नजर नहीं आए। वहीं उनके सिर पर, पीठ पर गहरी चोटें आई थी, इसके साथ ही पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

बता दें कि पंत की स्थिति को देखकर लग रहा था कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में सालभर का समय लग सकता है, मगर बीते दिन बीसीसीआई ने उनका जो मेडिकल अपडेट दिया, उसके बाद लग रहा है कि बोर्ड उन्हें वर्ल्ड कप खिलाने के मूड में हैं, जो अक्टूबर में खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार पंत बहुत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, अभी 2 महीने पहले वो कहां बैसाखी के सहारे चल रहे थे और अब वो विकेटकीपिंग तक करने लगे। 2 महीने में जब उनकी रिकवरी में इतनी प्रोग्रेस है तो वर्ल्ड कप में तो अभी ढाई महीने का समय बचा है, इस समय वो एनसीए में रिहैब पर हैं, उनकी इतनी तेज रिकवरी के पीछे सबसे बड़ी वजह उनके लिए तैयार किया गया फिटनेस प्रोग्राम है, पंत उसी प्रोग्राम को फॉलो कर रहे हैं।

Also Read: डब्ल्यूएफआई के चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस तारीख से होंगे नामांकन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.