महिला अत्याचार पर कांग्रेस नेता ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, CM गहलोत ने किया बाहर

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान (Rajasthan) सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये बयान तेजी से वायरल हो गया. वहीं, इस बयान को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर हमला बोल दिया.

क्या था वीडियो में

बीते शुक्रवार को राजेंद्र गुढ़ा ने राजस्थान विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार को लेकर कहा था कि ‘यह सच्चाई है कि महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम हो गए. राजस्थान में जिस प्रकार से अत्याचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’ इस वीडियो को राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ‘राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में स्वीकार किया ‘राजस्थान में हम महिला सुरक्षा में असफल हो गये’ मणिपुर के बजाए हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’

कांग्रेस में रहकर बीजेपी की भाषा बोलेंगे गुढ़ा

उधर, इस मामले पर राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन ने भी बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि ‘गुढ़ा जी को तो पहले ही बाहर कर देना चाहिए था, लेकिन सरकार और पार्टा ने बहुत समय तक संयम रखा. उनको बहुत सारे मौके दिए गए. अगर वो(राजेंद्र सिंह गुढ़ा) कांग्रेस में रहकर बीजेपी की भाषा बोलेंगे तो ये नहीं चलेगा.’

 

Also Read: भीम आर्मी चीफ RLD के टिकट पर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.