17 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : दयाशंकर सिंह 

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान डिपो या कार्यशाला एवं मार्ग पर औचक निरीक्षण कर चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनालाईजर डिवाइस के माध्यम से उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने सभी बसों की तकनीकी जांच कराकर ही बसों को आउटशेड कराये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पीड कंट्रोल डिवाइस से बसों की रफ्तार की जांच करने का भी निर्देश दिया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम प्रशासन से कहा है कि निगम एवं अनुबन्धित बसों की हैड लाइट, बैक लाइट, इन्डीकेटर, रियर व्यू मिरर,एसएलडी एवं सीट बेल्ट की चेकिंग की जाय।  यह सुनिश्चित किया जाए कि  चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स हो और बिना वर्दी के चालक और परिचालक ड्यूटी पर न हो। साथ ही निगम एवं अनुबन्धित बसों में रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चालकों को रात्रि में बस संचालन के दौरान हेडलाइट के हाईबीम/लोबीन के प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए।

चालक-परिचालकों की हो काउंसिलिंग

परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा माह में चालकों एवं परिचालको की काउंसलिंग की जाय।  उन्हें बताया जाए कि एक्सप्रेस-वे और अन्य हाईवे पर बस का सुरक्षित संचालन कैसे किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉउंसलिंग के जरिए चालक एवं परिचालकों को नशा न करने के लिए प्रेरित किए जाए। कैसे लेन ड्राइविंग ओवरटेकिंग, ब्रेक लगाने आदि की जानकारी दी जाए।

इसके साथ ही चालकों को सुरक्षित संचालन के लिए बसों को निर्धारित गति में संचालित करने सीटबेल्ट का प्रयोग करने, बस संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने और चालक की असावधानी से होने वाली दुर्घटनाओं आदि से सम्बन्धित लघु फिल्मों का प्रदर्शन  किया जाए। उन्होंने सभी चालकों की स्वास्थ्य एवं आंखों की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Also Read : विशेष मंच से सीएम ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, शिवभक्तों ने किया योगी-योगी का उद्घोष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.