Rohit Sharma Stats: T-20 World Cup से पहले जमकर चल रहा ‘हिटमैन’ का बल्ला, आंकड़ें हैं शानदार

Rohit Sharma Stats: T-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. लेकिन इससे पहले आईपीएल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. जिस अंदाज में भारतीय कप्तान बल्लेबाजी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले विपक्षी गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है. अब तक इस सीजन आईपीएल में रोहित शर्मा ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें हिटमैन ने छक्के-चौकों की बौछार की है.

IPL में खूब छक्के-चौके लगा रहे हैं हिटमैन

रोहित शर्मा के पिछले 6 टी20 पारियों पर नजर डालें, तो साफतौर पर विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. आईपीएल शुरू होने से पहले टी20 में रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन नॉटआउट बनाए थे. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 गेंदों पर 26 रन बना डाले. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली गेंद पर ही चलते बने, लेकिन फिर बेहतरीन अंदाज में वापसी की.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 गेंदों पर 38 रन बना डाले. हालांकि, अब तक इस सीजन रोहित शर्मा ने एक बार भी पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. लेकिन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जल्द बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

Rohit Sharma Stats

बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. बताते चलें कि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा.

Also Read: Indian Premier League: मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 विस्फोटक बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.