Rojgar Mela: 51,000 लोगों को मिली नौकरी, प्रधानमंत्री मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने पारंपरिक के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा उद्योग तथा ऑटोमेशन जैसे उभरते क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं।

प्रधानमंत्री ने यह बात विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्य पिछले वर्ष अक्टूबर से ‘रोजगार मेला’ आयोजित कर रहे हैं। अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ‘रोजगार मेला युवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है’। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा से युक्त कर रहा है, ताकि वे उभरते हुए अवसरों का लाभ ले सकें। भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है और जिस गति से प्रगति कर रहा है, उससे सभी क्षेत्रों में रोजगार की नयी संभावनाएं पैदा हो रही हैं’।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित ‘रोजगार मेला’ हमारे युवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है। बीजेपी सरकार युवा के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम न केवल रोजगार प्रदान कर रहे हैं बल्कि पूरे प्रक्रिया को पारदर्शी बना रहे हैं’। इससे लोगों के भर्ती प्रक्रिया में विश्वास बढ़ गया है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को संरेखित करने के साथ ही कुछ परीक्षाओं को पुनर्गठित भी किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में काल समय को आधा कम कर दिया गया है। SSC की परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी करवाई जारी है।

Also Read : राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर सियासत तेज, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया ये गंभीर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.