Russia Ukraine War: भारतीय छात्रों को रूस का बड़ा ऑफर, मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे पूरी

Sandesh Wahak Digital Desk: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध (Russia Ukraine War) जारी है. इसकी वजह से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हजारों भारतीय छात्रों को वापस स्वदेश लौटना पड़ा था. लेकिन, अब भारत और रूस की संयुक्त पहल ने इन छात्रों के लिये अपने दरवाज़े खोल दिये हैं. दरअसल, रूस की पुतिन सरकार ने अपने यहां की कुछ यूनिवर्सिटीज को भारतीय छात्रों के लिए खोल दिया है, जिनकी पढ़ाई यूक्रेन युद्ध की वजह से छूट गई थी.

भारत के आठ शहरों में कैंप

बता दें कि रूस की ओरेनवर्ग यूनिवर्सिटी, मारी यूनिवर्सिटी समेत नौ यूनिवर्सिटीज ने भारत के आठ शहरों में इन छात्रों के एडमिशन के लिए कैंप लगा रही है. जिनमें दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, पटना जैसे शहर शामिल हैं. इसके अंतर्गत करीब 2,500 छात्रों को प्रवेश दिया जाना है.

हजारों छात्रों को वापस लाई थी भारत सरकार

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे करीब 22 हजार छात्रों को सुरक्षित वापस लाई थी. भारत स्थित रूसी दूतावास के एजुकेशन विभाग के मुताबिक, अब तक युद्ध के बाद करीब 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को रूस की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन दे दिया गया है. इसके अलावा, इस तरह की व्यवस्था आगे भी की जा रही है, जिससे बाकी छात्रों को भी बचे हुए कोर्स पूरा करने का मौका मिल पाए. साथ ही, भारत सरकार भी लगातार ये बात कहती आ रही है कि छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार को फैसला करना चाहिए.

Also Read: जब महिला किसानों के साथ अचानक नाचने लगीं सोनिया गांधी, राहुल ने शेयर किया वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.