Teacher Recruitment 2023: इस राज्य में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, यह लोग कर सकते हैं अप्लाई

Sandesh Wahak Digital Desk : सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है, महाराष्ट्र के प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी आने वाली है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने मीडिया को यह जानकारी दी है, जहाँ उन्होंने बताया कि राज्य में 50000 से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी, इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र में शिक्षकों के पद पर निकली इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा, जहाँ पहले चरण में 30000 पद भरे जाएंगे।

इसके बाद 20000 पदों पर भर्तियां होंगी, इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू होने और परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि राज्य में नई भर्तियां प्री प्राइमरी लेवल पर होंगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं है, साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 17000 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

Also Read: UP: समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती होंगे प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ी, निर्देश जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.